January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

थाना जाजरदेवल पुलिस ने चोरी का खुलाशा करते हुए 02 अभियुक्तों को चोरी किये हुए सामान के साथ किया गिरफ्तार

बद्री दत्त सनवाल ने थाना जाजरदेवल में तहरीर दी कि वह मड़मानले पेयजल योजना का कार्य देख रहे हैं। उनकी साइड में अज्ञात लोगों द्वारा टंकी के 21 लोहे के फ्रेम चोरी कर लिये गये हैं। तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा 379 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त चोरी का अनावरण करने हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। थानाध्यक्ष थाना जाजरदेवल श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 07.09.2023 को दो अभियुक्तों क्रमशः 1-कमलेश जोशी पुत्र श्री हरी दत्त जोशी निवासी जूंगापानी पो0 गाड़गांव पिथौरागढ़ एवं 2- मो0 कलीम पुत्र रहमद शाह निवासी वार्ड न0 15 पहाड़गंज, कोतवाली रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर, को लछैर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया गया।

पुलिस टीम-
1-अपर उ0नि0 श्री सुरेश सिंह ढेक, 2- अपर उ0नि0 श्री अमित कुमार, 3- हे0 का0 श्री सुरेन्द्र सिंह मनराल, 4-हे0 का0 श्री पंकज भण्डारी, 5- हे0 का0 श्री गणेश जोशी, का0 श्री सतेन्द्र सुयाल (एसओजी)।

Uttarakhand Police Kumaun Range Uttarakhand Police District Administration Pithoragarh My Pithoragarh City Pithoragarh My Pithoragarh City Pithoragarh

UttarakhandPolice pithoragarhpoliceuttarakhand
UKPoliceStrikeOnCrime