
चमोली।जहां पहाड़ों मे लगातार जोरदार बारिश का सितम जारी है और ऐसे में निचले इलाकों का जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो चला है लेकिन बड़ी बात तो यह है कि एक बार फिर से जोशीमठ की ऊंची चोटियां बर्फ की चादर में ढकने की तैयारी में है आपको बता दें कि सीजन की पहली बर्फबारी ऊंची चोटियों में शुरू हो चुकी है जिसके चलते अब निचले इलाकों में थोड़ी बहुत ठंड का एहसास भी होने लग चुका है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है और ऐसे में इस बार भी निचले इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बर्फ देखी जा सकती है जिसके लिए अब हम लोग बर्फ से निपटने के लिए तैयारियों मैं जुट चुके हैं। वही आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से जोशीमठ की ऊंची चोटियों एक बार फिर से बर्फ की चादर में ढकने की तैयारी में है सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है ऊंची चोटियों में।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन