चमोली।जहां पहाड़ों मे लगातार जोरदार बारिश का सितम जारी है और ऐसे में निचले इलाकों का जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो चला है लेकिन बड़ी बात तो यह है कि एक बार फिर से जोशीमठ की ऊंची चोटियां बर्फ की चादर में ढकने की तैयारी में है आपको बता दें कि सीजन की पहली बर्फबारी ऊंची चोटियों में शुरू हो चुकी है जिसके चलते अब निचले इलाकों में थोड़ी बहुत ठंड का एहसास भी होने लग चुका है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है और ऐसे में इस बार भी निचले इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बर्फ देखी जा सकती है जिसके लिए अब हम लोग बर्फ से निपटने के लिए तैयारियों मैं जुट चुके हैं। वही आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से जोशीमठ की ऊंची चोटियों एक बार फिर से बर्फ की चादर में ढकने की तैयारी में है सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है ऊंची चोटियों में।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार