January 12, 2026

आकाश कम्बोज ने मोटरसाइकिल सवारो की टक्कर पर तुरन्त अस्पताल भेजा

काशीपुर।रात्रि निकट आई.टी.आई थाना वार्ड नं05 कचनाल गुसाईं में दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवारों में भिड़ंत हो गई जिनकी चपेट में एक साइकिल सवार भी आ गया ।
घटना के बाद वाहन चालकों को गंभीर चोटें लगीं ,
आननफानन में एम्बुलेंस को संपर्क किया परन्तु कुछ देर तक एम्बुलेंस की उपलब्धता नहीं होने के कारण स्थानीय थाने में संपर्क कर पुलिस के सहयोग से घायलों को अस्पताल भेजा गया ।
आप सभी से आग्रह है कि यातायात के नियमों का पालन करें ।
नियंत्रित गति से चलें सुरक्षित रहें ।।

You may have missed