काशीपुर।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को एक साल पूरा हो गया. पहली वर्षगांठ पर काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला. इस मौके पर पीसीसी सदस्य मुक्त सिंह ने कहा कि बीजेपी भले ही इंडिया नाम बदलना चाहती है लेकिन कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता भारत के आपस में जुड़ने और इंडिया के जीतने पर यकीन करते हैं.इंडिया या भारत पर विवाद ठीक नहीं: पीसीसी सदस्य मुक्त सिंह ने कहा कि सिर्फ विपक्षी गठबंधन के इंडिया गठबंधन नाम रखने के कारण देश का नाम बदलने की कोशिश बचकाना हरकत है. उन्होंने कहा कि हमलोगों का नारा ही है ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.’ ऐसे में अगर कल हम अपने गठबंधन का नाम ‘भारत’ रख दें तो क्या उसके बाद भी देश का नाम बदल दिया जाएगा.
काशीपुर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली. इसमें बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर यह यात्रा निकाली गई है. इस दौरान नेताओं ने ‘नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाए. कांग्रेसी नेता विकल्प गुड़िया ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस मकसद से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा निकाली थी, उसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. बीजेपी चाहे जितनी भी नफरत फैलाने की कोशिश करे, कांग्रेस मोहब्बत से उसका सामना करेगी.
प्रदेश सचिव आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि राहुल जी ने कन्याकुमारी से जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, उसका आज एक साल पूरा हुआ है. देश के हर जिले में कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम हो रहे हैं. देश के अंदर जो विघटनकारी शक्तियां हैं, वो बहुत सक्रिय हो गई थी. ऐसे में राहुल गांधी ने जिम्मेदारी ली और लंबी पदयात्रा की”-
सनातन धर्म पर क्या बोले प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती?:तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि हमारा उनके बयान से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में विश्वास है. हमारा मानना है कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए.
भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के मौके पर युवा काँग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल रमनदीप काम्बोज ने कहा कि ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी यात्रा रही. जिसकी आज वर्षगांठ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे देश में मोहब्बत बांटने का काम किया. उन्होंने यात्रा में प्रेम और स्नेह की बात की. उस परिवर्तन के दम पर कांग्रेस राजनीतिक दलों के साथ मिलकर 2024 में परिवर्तन की राजनीति करने जा रही है.
पदयात्रा में शामिल हुए पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शेख अब्दुल अजीज कुरैशी ने कहा आज से एक वर्ष पूर्व देश की एकता और अखंडता को लेकर व महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने भारत जोड़ने की यात्रा शुरू की थी. आज उस यात्रा को एक साल पूरा हो गया है. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने जो यात्रा शुरू की थी वह यात्रा निरंतर जारी है. इसलिए आज उत्तराखंड में यह यात्रा शुरू की गई है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा देश आज बेरोजगारी और महंगाई की चपेट में है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को नजरअंदाज कर रहे हैं. वे देश को एक बार फिर बांटने की कोशिश कर रहे हैं.
काशीपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना इस यात्रा का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कांग्रेस की विचारधारा और सर्वधर्म समभाव की है. जिसका संदेश राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिये दिया.लेकिन भाजपा की मानसिक स्थिति पर उन्हें चिंता हो रही है, क्योंकि भारत का प्रत्येक नागरिक देश को भारत, हिंदुस्तान और इंडिया तीनों नाम से जानता है, लेकिन जब से गठबंधन का नाम इंडिया पड़ा है, तब से भाजपा और आरएसएस के पेट में दर्द हो रहा है.
उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि 2022 में राहुल गांधी ने यात्रा शुरू की थी भारत जोड़ो यात्रा:7 सितंबर 2022 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी.भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने करीब 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की. यह यात्रा 150 दिवसीय थी. पैदल यात्रा 12 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर श्रीनगर में खत्म हुई थी
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा