November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

डेंगू से बचाव के उपाय।

अरे भाई साहब गर्मी कितनी है, गला सूख रहा है,
एक दम पी लिया ठंडा पानी,
तेज़ धूप से आए,
❌एक दम न पीएं ठंडा पानी।❌
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
🦟डेंगू से बचाव के उपाय।
➡️अपने आस-पास साफ़ सफाई रखें
➡️घर के आसपास पानी जमा न होने दें
➡️कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदले
➡️ऐसे कपड़े पहने जिससे हाथ पांव पूरी तरह से ढके
➡️सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.

➡️टंकियों और बर्तनों को ढक कर रखें.

⛑️डेंगू के ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
➡️ त्वचा पर चकते
➡️ तेज सिरदर्द, पीठदर्द
➡️ आंखों के पीछे दर्द
➡️ तेज बुखार
➡️ मसूड़ों और नाक से खून बहना