January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

वीडियो वायरल का सच, हार के डर से घटिया राजनीति कर रहे हैं चीमा,: बोले दीपक बाली

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर – (आरिफ खान की रिपोर्ट )वायरल वीडियो का खेल कर रही भाजपा और कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने जमकर हमला बोला, बाली ने कहा कि उनकी वीडियो की पूरी सच्चाई को नहीं दिखाया गया, बल्कि उनकी लोकप्रियता से बौखला कर अधूरी वीडियो को वायरल कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस और काशीपुर की जनता की सहानुभूति प्राप्त करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भाजपा और कांग्रेस के लोगों द्वारा काशीपुर को जिला बनाने के नाम पर बरगलाने की बात कही गई थी, दीपक बाली ने कहा कि इस वायरल वीडियो को एक ऐसे व्यक्ति द्वारा फिर से वायरल किया गया जो पिछले बीस वर्षों से इस शहर में गंदी और घटिया राजनीति का परिचायक बना हुआ है। वहीं विधायक हरभजन सिंह चीमा पर भी तीखा हमला करते हुए दीपक बाली ने कहा कि बीस वर्षों से शहर को विनाश की कगार पर पहुंचने के बाद वह इस शहर की साफ सुथरी राजनीति का स्तर गिरा रहे हैं। दीपक बाली ने कहा कि भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा हार के डर से घटिया राजनीति कर रहे हैं