January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

अंतरराज्य वाहन चोर सहित पुलिस ने चोरी हुई कार को किया बरामद

पुलिस ने काशीपुर में रामनगर रोड से चोरी हुई कार को बरामद करते हुए एक शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किया है। जबकि उसके तीन साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया है।

बता दे की रामनगर रोड स्थित दुर्गा कालोनी निवासी ऋषभ गोयल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था 21 अगस्त की रात्रि गोदाम के बाहर खड़ी उसकी स्विफ्ट कार को किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

आज घटना का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए गठित टीम ने घटना सहित आसपास के सीसीटीवी के कैमरों का गहन अवलोकन किया गया तथा कार का मुरादाबाद जनपद में प्रवेश करना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा कार की बरामदगी हेतु मुरादाबाद शहर के सीसीटीवी कैमरों को खगाला गया जिसमें कुछ संदिग्ध् वाहन चोरों तथा चोरी की गई कार के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुई तथा जिसमें दो-तीन संदिग्ध् वाहन चोरों के नाम प्रकाश में आये। इस दौरान पुलिस टीम ने अलीगंज रोड पर चैकिंग के दौरान शक होने पर एक सफेद रंग की दिल्ली नंबर की संदिग्ध् कार को रोका तो कार सवार ने कार को वापस मोड़ने का प्रयास किया पुलिस द्वारा जब कार की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो कार में सवार चार लोगों में से तीन भागने में सफल रहे जबकि एक युवक को पुलिस ने कार समेत दबोच लिया। युवक की पहचान दलपतपुर थाना मुंढापांडे मुरादाबाद निवासी मौ. फैजान पुत्र भोला उर्फ ताहिर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो नंबर प्लेट में भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया है। जबकि पुलिस फरार आरोपियांें की तलाश में जुटी है।