January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में आई.टी.बी.पी के महानिदेशक श्री अनीश दयाल सिंह ने भेंट की

DEHRADUN-मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में आई.टी.बी.पी के महानिदेशक श्री अनीश दयाल सिंह ने भेंट कर अर्द्धसैन्य बलों के शहीद जवानों के आश्रितों को भी राज्य सरकार की सेवाओं में नौकरी देने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। महानिदेशक श्री अनीश दयाल सिंह ने कहा कि राज्य के वाइब्रेंट विलेज के लोगों की आर्थिकी को बढ़ाने में आई.टी.बी.पी द्वारा हर संभव सहयोग दिया जायेगा। ऐसे क्षेत्रों के लोगों की आर्थिकी बढ़े और उनके उत्पादों को अच्छी मार्केटिंग मिल सके, इसके लिए आईटीबीपी उन उत्पादों को खरीदेगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज वाले क्षेत्रों के उत्पाद आईटीबीपी को सुगमता से मिल सकें, इसके लिए सहकारी समितियों के माध्यम से उत्पाद उपलब्ध करवाये जायेंगे। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस अवसर पर विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री शैलेश बगोली, आईटीबीपी से एडीजी श्री मनोज रावत, आईजी श्री संजय गुंज्याल, डीआईजी श्री मन्नू महाराज उपस्थित थे।