November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश में चल रहे कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की

DEHRADUN-मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश में चल रहे कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत इन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। मुख्य सचिव ने कहा कि कार्य समय पर पूर्ण हो सकें इसके लिए लगातार साप्ताहिक एवं पाक्षिक समीक्षा की जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को भी इसमें शामिल किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों एवं पुलों की सूची प्रेषित कर क्षेत्र का दौरा कर कार्यों में आ रही समस्याओं का समाधान निकाले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों में समस्या आ रही है, सम्बन्धित विभागों एवं उनके(मुख्य सचिव) स्तर पर भी बैठक आयोजित करा समस्याओं को निस्तारित किया जाए। उन्होंने ठेकेदारों के साथ भी बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण किए जाने एवं सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर कार्य पूरे हों इसके लिए दिन-रात तीन शिफ्टों में कार्य किया जाए। उन्होंने अच्छा कार्य कर रहे अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सम्मानित किए जाने और खराब प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों एवं ठेकेदारों को कारण बताकर नोटिस जारी किए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव श्रीमती राधिका झा एवं श्री दिलीप जावलकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।