November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

लाखो की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियान “नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर” के तहत चुनाव के दौरान अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित* किया गया। उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण मे थाना आईटीआई पुलिस द्वारा गश्त के दौरान जसपुर खुर्द से रात्रि समय 09:00 बजे करीब नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र मोहम्मद रहीस निवासी मोहल्ला अल्ली खा थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 49 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। नदीम उर्फ बीड़ी उपरोक्त पूर्व में भी स्मैक के मामले में जेल जा चुका है जो लगभग डेढ़ माह पहले जेल से जमानत पर आया है। दिनांक 27/01/ 2022 को थाना हाजा से गिरफ्तार किया गये अभियुक्त सचिन द्वारा पूछताछ में नदीम उर्फ बीड़ी से माल लेकर बेचना बताया था , नदीम उर्फ बीड़ी उपरोक्त से बरामदगी के आधार अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR No. 60/ 2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं यह स्मैक अपने अन्य साथी के साथ बरेली से कम दामों में लाकर यहां अच्छे दामों मे बेचता हूं अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताए हैं जिस संबंध में जानकारी कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बरामदगी
अबैध स्मैक 49 ग्राम

पुलिस टीम
1- श्री वीर सिंह क्षेत्राधिकारी काशीपुर
2- श्री विद्या दत्त जोशी थानाध्यक्ष आईटीआई
3-उ0नि0 प्रदीप कुमार भट्ट
4- कानि0 जितेंद्र सिंह नेगी
5- कानि0 हरीश प्रसाद
6- अमिताभ सिजवाली