बाजपुर के भूमि प्रकरण को लेकर कांग्रेस के दिग्गज विधानसभा के गेट पर दहाड़े दिन भर रहा अफ़रा तफरी माहौल सरकार में मचा हड़कंप
उत्तराखंड विधानसभा के गलियारे में गूंजा बाजपुर के 20 गांव 5838 एकड़ भूमि धरी अधिकार की मांग को लेकर जमकर हुआ विधानसभा में हंगामा।
देहरादून सदन में नेता प्रतिपक्ष व बाजपुर विकास पुरुष विधायक यशपाल आर्य उप नेता भुवन कापड़ी ने अपने तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी तथा नेताओं के साथ लेकर विधानसभा के गेट पर धरने पर बैठ गए।
आर्य ने बाजपुर की 20 गांव की जमीनों को उजाड़ने से बचाने की उठाई आवाज।
आर्य ने विधानसभा सत्र के प्रथम दिन, सदन के गलियारे से सरकार को ललकारा।
वह बोले, बाजपुर के किसानों को किसी कीमत पर नहीं उजाड़ने दिया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के पुत्र व पूर्व विधायक संजीव आर्य ने बताया कि धरने के अवसर पर विधायक गोपाल सिंह राणा, आदेश चौहान, सुमित हृदेश, हरीश धामी, मनोज तिवारी, तिलक राज बेहड़, भुवन कापड़ी, रवि बहादुर, राजेश भंडारी, ममता राकेश, फुरकान अहमद तथा अनुपमा रावत सहित कहीं अन्य शीर्ष पार्टी पदाधिकारी नेता तथा सैकड़ो कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार