January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

देश के सबसे टॉप और महंगे वकील की लंदन में ट्रिना के साथ तीसरी शादी

देश के सबसे टॉप और महंगे वकीलों में हरीश साल्वे का शुमार होता है…68 साल के साल्वे ने रविवार 3 सितंबर को लंदन में ट्रिना के साथ तीसरी शादी की…पहली पत्नी मीनाक्षी से उन्होंने 38 साल की शादी के बाद 2020 में तलाक लेकर ब्रिटिश आर्टिस्ट कैरोलिन ब्रोसार्ड से शादी की थी…लेकिन वो शादी ज़्यादा नहीं चल सकी और साल्वे तीसरी बार दूल्हा बने है…शादी किसी का भी निजी मामला है, इस लिए उस पर कोई सवाल नहीं…साल्वे और उनकी पत्नी ट्रिना को मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं…

साल्वे देश के पूर्व सालिसिटर जनरल रहे हैं…कुलभूषण जाधव जैसे हाईप्रोफाइल मामले में साल्वे ने इंटरनेशनल कोर्ट में एक रुपया फीस लेकर भारत का पक्ष रखा…सलमान ख़ान हिट एंड रन केस में साल्वे ने सुपरस्टार की पैरवी की…केद्र सरकार ने साल्वे को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर रिपोर्ट देने वाली आठ सदस्यीय कमेटी में हाल में शामिल किया…

इस पूरे प्रकरण में जो सवाल बनता है वो दूसरी फोटो है…साल्वे के लंदन में शादी समारोह में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, सुनील मित्तल, लक्ष्मी मित्तल, गोपी हिन्दूजा के साथ आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने भी गर्लफ्रैंड और मॉडल उज्ज्वला राउत के साथ हिस्सा लिया (दूसरी तस्वीर)…ललित मोदी कौन है ये बताने की ज़रूरत नहीं…देश के सारे नियम-क़ानूनों को धता बता ललित मोदी का लंदन में शान से विलासितापूर्ण जीवन चल रहा है…ऐसे व्यक्ति को शादी में बुलाना और उसका गर्लफ्रैंड के साथ धड़ल्ले से फोटो खिंचाना ये भारत की क़ानून एजेंसियों को एक तरह से मुंह चिढ़ाने के समान है…