January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

ढेरों फिल्मों में विलेनियस किरदार निभाने वाला किसी ज़माने का एक बड़ा ही दमदार कलाकार।

महावीर शाह। ढेरों फिल्मों में विलेनियस किरदार निभाने वाला किसी ज़माने का एक बड़ा ही दमदार कलाकार। ऊपर वाले ने शक्ल-ओ-सूरत भी ऐसी ही दी कि निगेटिव रोल्स में एकदम फिट हो जाएं। सब कुछ बढ़िया चल रहा था जीवन में। थिएटर कलाकार थे तो फिल्मों के साथ-साथ देश-विदेश में थिएटर भी करते रहते थे। एक दफा थिएटर करने अमेरिका गए हुए थे। अमेरिका के अलग-अलग शहरो में इनके शोज़ थे। लेकिन किसे पता था कि इनकी मौत इन्हें अमेरिका खींचकर ले जा रही है। एक शो खत्म करके अपने क्र्यू के साथ ये कार से अमेरिका के ही किसी दूसरे शहर जा रहे थे। तभी इनके सामने चल रही कार का एक्सीडेंट हो गया। अपनी कार साइड में रोककर ये उस दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोगों की मदद के लिए बाहर निकले। लेकिन तभी पीछे से आ रही एक और तेज़ रफ्तार कार ने इन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। वो टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही महावीर शाह की मृत्यु हो गई। जिस दिन ये घटना घटी थी वो 31 अगस्त का दिन था। साल था सन 2000. यानि बीती 31 अगस्त को महावीर शाह जी को दुनिया से गए 23 साल हो गए। किस्सा टीवी महावीर शाह को ससम्मान याद करते हुए उन्हें नमन करता है। #mahavirshah #actor #actormahavirshah