April 20, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़ बगावत के फूल ने कुचला कमल, पंजे पर भारी पड़ी लोकप्रियता

योगेश शैली की रिपोर्ट

रुद्रपुर।(योगेश शैली की रिपोर्ट)बगावत का फूल भाजपा के कमल को कुचल रहा और कांग्रेस के पंजे पर भारी पड़ रही है, बागी विधायक की लोकप्रियता, जी हां रुद्रपुर की सीट पर जिस तरह से भाजपा की टिकट को लेकर माथापच्ची हुई और फिर सिटिंग एमएलए का टिकट काट कर शिव अरोरा को टिकट तो दिया, लेकिन बगावत ने भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, वहीं कांग्रेस के लिए इस सीट पर जीत दर्ज करना लोहे के चने चबाना जैसे है।