February 22, 2025

कुण्डा थाना पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक गिरफ्तार सट्टा पर्ची व नगदी बरामद

काशीपुर कुंडा थाना पुलिस ने सट्टे की खाई बड़ी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मौके पर सट्टा पर्ची हुआ 2150 रुपए बरामद किए हैं

बीती शाम कुंडा थाने मे तैनात उप निरीक्षक मनोहर चंद पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था को लेकर गश्त कर रहे थे इस दौरान ग्राम मिस्सरवाला में 17 एकड़ कॉलोनी को जाने वाले रास्ते पर सट्टे की खाईबाड़ी करते कासिम पुत्र धुन्नू निवासी ग्राम मिस्सरवाला थाना कुंडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा पर्ची पैन गत्ता तथा 2150 रुपए नगद बरामद कर लिए गए हैं पुलिस ने आरोपी का 13 जुआ एक्ट में चालान किया है पुलिस टीम में एसआई मनोहर चंद कांस्टेबल त्रिलोक सिंह चंद्रशेखर भट्ट शामिल रहे