January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

भाईजान मैं तो आशिक हूं एक बार मरूंगा मगर लेकिन मेरे प्यार की सच्चाई जानकर वो बार-बार मरेंगी,प्यार में नस काटने के बाद बोला आशिक,

कहते हैं ना प्यार अंधा होता है जंग और इश्क में सब कुछ जायज है ऐसा ही एक मामला सामने आया अक्सर लोग प्यार में इतना पागल हो जाते हैं कि मानो उन्हें कुछ दिखता नहीं पागलपन की सारी हदें पार कर देते हैं और अगर प्यार एक तरफ हो तो और भी खतरा बढ़ जाता है ऐसा एक मामला वाराणसी में सामने आया जहां एक तरफा प्यार में आशिक ने अपने हाथों की नसें काट ली है और आत्महत्या करने की कोशिश की वह मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी

जानकारी के मुताबिक मामला काशी के रथयात्रा क्षेत्र के कुबेर कॉम्प्लेक्स का है। जहां शोरूम के बाहर पीयूष नाम के एक लड़के ने अपने हाथ की नसों पर कई वार किए और जमीन पर गिर पड़ा। शोरूम मालिक शैलेश जैन ने बताया कि हमारे यहां एक लड़की मोबाइल कम्पनी द्वारा काम के लिए भेजी गई है। जिसे देख लड़का अचानक शॉप के बाहर चिल्लाकर ब्लेड से अपने पर वार करने लगा।

प्रत्यक्षदर्शी रतन ने बताया कि युवक कह रहा था कि मैं उसके बिना कैसे रह पाऊंगा। उससे बहुत प्यार करता हूं, मुझे मर जाने दो। मेरे प्यार को मेरे मौत के बाद वह समझेगी।मैंने दिल तुझको दिया फिल्म का डायलॉग तो आप ने जरूर सुना होगा,भाईजान मैं तो आशिक हूं एक बार मरूंगा मगर लेकिन मेरे प्यार की सच्चाई जानकर वो बार-बार मरेंगी,ऐसी बात युवक कर रहा था

वहीं कांति राय के मुताबिक, शोरूम के बाहर युवक ने लड़की से कुछ देर बात की। अचानक युवक कहने लगा कि यह हमारी आखिरी मुलाकात है। जबकि लड़की कह रही थी कि मुझे परेशान मत करो। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक को मेडि‍कल के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।इश्क का भूत सिर चढ़कर बोलता है