

मुम्बई।बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म नियत अपने घरों में बैठकर भी आप आसानी से देख सकते हैं दर्शको और आलोचकों में फिल्म नियत को लेकर खुब चर्चा रही लोगों ने समीक्षा भी की। दो महीने पूरे सिनेमा घरों में रिलीज होने के बाद फिल्म ने अपने जलवे बिखेर दिए
नियत फिल्म मर्डर मिस्ट्री इस फिल्म 1 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध हो गई है ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घोषणा की
झूठ को बेनकाब करना एक समय में एक संदिग्ध उपस्थित
नियत ऑन प्राइम अभी देखें इस फिल्म में विद्या बालन ने सीबीआई अधिकारी मीरा राव की भूमिका निभाई है जो एक अरबपति की रहस्यमय हत्या की जांच करने की प्रभारी है
हालांकि रिलीज से पहले तो चर्चा यह भी थी की फिल्म जबरदस्त नहीं हो पाएगी मगर जिस तरीके से विद्या बालन ने अपना रोल अदाकारा है वह देखने की बात है शैली की पांच फिल्में चुनते हैं तो आप किन्हीं दो के बीच कई सामान्य पाएंगे विद्या बालन का जलवा आज भी लगातार फिल्मी दुनिया में लगातार जारी है फिल्मी दुनिया में अगर बात करें बॉलीवुड की तो विद्या बालन अभी भी अपने कर्तव्य से जलवे बिखेर है उनकी फिल्म नियत की बात करें तो यह एक मर्डर मिस्ट्री है
हालांकि फिल्म की शूटिंग लगभग में 2022 में यूके में शुरू हुई थी जिसकी जानकारी विद्या बालन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दर्शकों को दी थी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से एक्टर्स ने कैप्शन मे लिखा था, अपने पसंदीदा लोगों में से कुछ के साथ हाल के दिनों में पढ़ी गई सबसे आकर्षक पटकथाओं में से एक की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हूं और जैसे ही परदे पर फिल्म आई फिल्म ने जलवे बिखरे दिए और अब फिल्म लोग अपने घर बैठे देख सकते हैं फुल एचडी क्वालिटी मे देख सकते हैं जी हां बिल्कुल आप इस मूवी को घर बैठे देखें को आनंद लीजिएगा




संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
Ullu 2025 में फिर उगल रहा आग! शादीशुदा औरतें, राज़ी रोमांस और ट्विस्ट से भरपूर कहानियाँ — ट्रेलर देख पसीने-पसीने हो रहे हैं दर्शक!
अभिनेत्री तब्बू ने कपड़े उतार कर सबकी उड़ाई नींद
बिछने लगी राजनीति की बिसात