जसपुर। मोहल्ला ईदगाह निवासी एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकूओ से हमला कर दिया जिस पर युवक तनवीर गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसे मोहल्ले वाले सरकारी हॉस्पिटल जसपुर में लेकर आए जहां डॉक्टरो ने उसे काशीपुर रेफर कर दिया परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर बताई जा रही है इसकी वजह से उसके पास गाड़ी की व्यवस्था नहीं थी मौके पर समाज सेवी नौशाद सम्राट ने पहुंच कर परिवार को आर्थिक और कानूनी हर संभव मदद करने का वादा किया और अपनी कर से तुरंत युवक को काशीपुर सरकारी अस्पताल में भिजवाकर एडमिट कराया है, अब देखने वाली बात होगी पीड़ित परिवार किसी तरीके की कानूनी कार्यवाही करता है या नहीं,
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!