January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काशीपुर में व्यापारियों का पारा हाई

Kashipur Nagar Nigam काशीपुर एक बार फिर जेल रोड की पार्किंग चर्चाओं में है पार्किंग रेट लिस्ट देखकर व्यापारियो गुस्सा हो गए पारा व्यापारी नेताओं ने बैठक बुलाई मीटिंग में अहम निर्णय लेते हुए पार्किंग रेट लिस्ट का विरोध शुरू कर दिया पार्किंग स्थल पर भारी नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान प्रातीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात साहनी एवं महामंत्री अमन बाली ने कहा कि नगर निगम शहर में किसी भी स्थान पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था आज तक नहीं कर सका है। अतिक्रमण के नाम पर जीजीआईसी रोड से ठेले वालों को खदेड़ दिया गया। अब अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पार्किंग संचालित कर भारी शुल्क वसूले जाने की तैयारी है, जो कि किसी भी दशा में उचित नहीं है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि नगर निगम द्वारा इस पार्किंग को नि:शुल्क रखना चाहिए, ताकि स्थानीय व्यापारी और दूरदराज से आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने की दशा में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान जतिन नरूला, राजकुमार सेठी, पवनीत सिंह, उज्ज्वल ठुकराल, साजन वर्मा, पारस वर्मा, जगदेव सिंह, हरजंत सिंह, राजीव परनामी, मनोज यादव, संतोष कुमार समेत तमाम लोग थे।prantiya udyog vyapar mandal