
Bharat Ratna Pandit Govind Ballabh Pant
काशीपुर।भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत का 136वां जन्मदिन 10 सितम्बर को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर बैठक का आयोजन, गोविन्द बल्लभ पंत स्मारक समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा के आपने आवास एक मीटिंग रखी जिसमें गोविन्द बल्लभ स्मारक समिति संयोजक दिलीप मेहरोत्रा चीफ कॉर्डिनेटर भवाली से ललित भट्टð, स्टेट कॉर्डिनेटर राजेश कुमार, सदस्य दीवान सिंह, समिति के महामंत्री गौतम मेहरोत्रा ने बैठक में अपने विचार रखे, बैठक में राजेश कुमार ने बताया कि वह 10 अगस्त से उत्तराखंड में जगह-जगह जा कर रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी से दो बार मिलने के साथी ही विभिन्न जिलों के डीएम व समिति के पदाधिकारी से मिल रहे हैं समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा ने कहा कि जयंती पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी काशीपुर में पंत पार्क में 10 सितंबर को 10:00 बजे मनाएगी समारोह का आरंभ पंत जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया जाएगा, उन्होंने बताया कि समारोह में जस्टिस राजेश टंडन, अंतर्राष्ट्रीय टेबिल टेनिस प्लेयर/आयकर अधिकारी गीता टंडन कपूर एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री/सांसद अजय भट्टð मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही नगर निगम महापौर, क्षेत्रीय विधायक के साथ हीअन्य वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों व अधिवत्तफ़ाओं को आमंत्रित किया गया है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन