May 9, 2025

और जब रोने लगी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की बहन

हल्द्वानी। रक्षाबंधन का त्यौहार था मगर सुबह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी पिथौरागढ़ में थे ऐसा कुछ हुआ कि वह चौंकाने वाला था देर रात्रि हल्द्वानी पहुंचते अपनी दोनों दीदियो के आवास पर जाकर राखी बाधवाई, यह कहां पता था कि आज का दिन जीवन का बेहद भावुक होने वाला था और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के जीवन में ऐसा दिन जो आने वाला था जब सालों बाद अपने व्यवस्था सामाजिक जीवन में दोनों बड़ी बहनों कांति दीदी और लीला दादी से रक्षा सूत्र धारण कर उनकी आशीष प्राप्त की। मां भगवती दोनों दीदियो को दीर्घायु करे।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के बहन राखी बांधते हुए भावुक हो गई और रोने लगी ऐसे में भगत सिंह कोश्यारी भी भावुक हुए,

कहते हैं ना बहन और भाई का प्यार अटूट होता है
यही तो है अनोखा भाई-बहन का संसार।

खट्टी- मीठी शरारतें, नोकझोंक की दुनिया

यही है भाई बहन का रिश्ता

लड़ झगड़कर भी एक दूजे की फ़िक्र करना

ऐसा है ये भाई बहन का रिश्ता।

इतना अजब ये बंधन है

छोटी-छोटी बातों पर हो जाती बहसबाजियाँ

एक दूसरे को चिढ़ाने की खातिर

गढ़ देते हैं जाने कितनी ही कहानियाँ।

किंतु आ जाए कोई भी मुसीबत

तो एक दूजे की रक्षा को रहते तैयार

तकरार में भी प्यार है छुपा हुआ

यही तो है अनोखा भाई-बहन का संसार।

टीवी रिमोट के लिए तो ऐसे झगड़ते

मानो एक दूजे के हैं जानी दुश्मन

फिर अगले ही पल सब कुछ भूलकर

साथ -साथ मुस्कुराते, ऐसा है यह बंधन।