
काशीपुर में एक ब्यूटी पार्लर की छत पर चढ़कर एसी का आउटडोर चोरी करने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दो चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
बता दे की मानपुर कॉलोनी निवासी सद्दाम पुत्र मोहम्मद हबीन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अगस्त 2023 को वह मानपुर रोड पर स्थित अपनी दुकान ब्यूटी पार्लर पर पहुंचा। पार्लर खोलने के बाद उसने एसी ऑन किया तो एसी चालू नहीं हो सका। इस पर उसने दुकान की छत पर जाकर देखा तो वहां से एसी का आऊटडोर (कम्प्रेशर) गायब था। कंप्रेशर के सामने वाले भाग पर उसने हाथ से अपनी दुकान का नाम लिखा था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीबी कैमरों का अवलोकन करने के बाद मात्र 12 घंटे में मौहल्ला महेशपुरा जीत कालोनी निवासी राजा पुत्र जाकिर हुसैन व मंझरा बर्फ फैक्टी के पास निवासी मोहम्मद राशिद पुत्र अहमद हसन को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई दीपक जोशी, का- गोविंद पंत व धीरज कुमार शामिल रहे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन