January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काशीपुर पुलिस ने किया 12 घंटे में चोरी का खुलासा

काशीपुर में एक ब्यूटी पार्लर की छत पर चढ़कर एसी का आउटडोर चोरी करने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दो चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

बता दे की मानपुर कॉलोनी निवासी सद्दाम पुत्र मोहम्मद हबीन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अगस्त 2023 को वह मानपुर रोड पर स्थित अपनी दुकान ब्यूटी पार्लर पर पहुंचा। पार्लर खोलने के बाद उसने एसी ऑन किया तो एसी चालू नहीं हो सका। इस पर उसने दुकान की छत पर जाकर देखा तो वहां से एसी का आऊटडोर (कम्प्रेशर) गायब था। कंप्रेशर के सामने वाले भाग पर उसने हाथ से अपनी दुकान का नाम लिखा था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीबी कैमरों का अवलोकन करने के बाद मात्र 12 घंटे में मौहल्ला महेशपुरा जीत कालोनी निवासी राजा पुत्र जाकिर हुसैन व मंझरा बर्फ फैक्टी के पास निवासी मोहम्मद राशिद पुत्र अहमद हसन को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई दीपक जोशी, का- गोविंद पंत व धीरज कुमार शामिल रहे।