काशीपुर में एक ब्यूटी पार्लर की छत पर चढ़कर एसी का आउटडोर चोरी करने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दो चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
बता दे की मानपुर कॉलोनी निवासी सद्दाम पुत्र मोहम्मद हबीन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अगस्त 2023 को वह मानपुर रोड पर स्थित अपनी दुकान ब्यूटी पार्लर पर पहुंचा। पार्लर खोलने के बाद उसने एसी ऑन किया तो एसी चालू नहीं हो सका। इस पर उसने दुकान की छत पर जाकर देखा तो वहां से एसी का आऊटडोर (कम्प्रेशर) गायब था। कंप्रेशर के सामने वाले भाग पर उसने हाथ से अपनी दुकान का नाम लिखा था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीबी कैमरों का अवलोकन करने के बाद मात्र 12 घंटे में मौहल्ला महेशपुरा जीत कालोनी निवासी राजा पुत्र जाकिर हुसैन व मंझरा बर्फ फैक्टी के पास निवासी मोहम्मद राशिद पुत्र अहमद हसन को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई दीपक जोशी, का- गोविंद पंत व धीरज कुमार शामिल रहे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!