January 12, 2026

आखिर कब पूरा होगा काशीपुर फ्लाईओवर निर्माण,कब तक जनता इस पर चलेगी उठ रहे हैं सवाल?

काशीपुर,एक तरफ जहां सालों से जनता को यातायात से दिक्कतो का सामना करना पड़ा है तो दूसरी तरफ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर जनता को राहत भरी सांस मिली है मगर ऐसे में सवाल भी उठना लाजिमी है आखिर कब तक जनता इस फ्लाईओवर पर चल पाएगी ऐसे तमाम सवाल काशीपुर में उठ रहे हैं, आपको बताते चलें कि दो विन पूर्व रेलवे गोरखपुर से तकनीकी टीम ने रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज आरओबी के वेल्डिंग स्ट्रक्चर का निरीक्षण किया टीम ने अपनी रिपोर्ट अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन आरडीएसओ को सौंपेंगे तब अंतिम निरीक्षण के बाद अक्टूबर के अंत तक इस फ्लाईओवर पर यातायात शुरू हो सकता है रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ब्रिज)दिलीप कुमार और ईई जेएन सिंह ने टीम के साथ बाजपुर रोड पर निर्माणधीन आरओबी के रेलवे क्रॉसिंग पर बने ब्रिज का बारीकी से निरीक्षण किया, ठेकेदार कंपनी दीपक बिल्डर्स के अजय शर्मा ने बताया कि रेलवे की तकनीकी टीम ने रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए गए ब्रिज की वेल्डिंग स्ट्रक्चर के एक-एक इंच का निरीक्षण कर स्वीकृत डिजाइन से उसका मिलान किया केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इसे यातायात के लिए शुरू किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस आरओबी का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है और अगले सप्ताह तक रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनाए गए ब्रिज के वायरिंग फिट किए जाएंगे इस कार्य में तेजी लाने के लिए काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह अहम रोल माना जा रहा है

अब देखने वाली बात होगी आखिर कब तक फ्लाईओवर निर्माण होता है और कब जनता इस पर चलेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा उत्तराखंड की सच्चाई के लिए काशीपुर से आरिफ खान की रिपोर्ट

You may have missed