Rashtriya Swayamsevak Sangh काशीपुर, जहां एक तरफ पूरे देश में रक्षाबंधन हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया तो वहीं काशीपुर में भी रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन के त्योहार पर एक आयोजन किया गया जिसमें नगर के विभिन्न इलाको से स्वयंसेवक परिवार शामिल हुए इस दौरान मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम के प्रतिक साथ-साथ सामाजिक समरसता का त्यौहार है हमारे देश में साल भर में अनेकों त्यौहार मनाया जाते हैं जिसमें से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 6 उत्साह के साथ उत्सव मनाता है जिनमें से रक्षाबंधन भी है रक्षाबंधन उत्सव सर्व समाज को एक साथ जोड़ने का बड़ा त्यौहार है, महानगर प्रचार प्रमुख आकाश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित माता बहनों द्वारा अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी व जिला प्रचारक सौरभ व अन्य स्वयंसेवकों को रक्षा सूत्र बांधा गया।
इस अवसर पर महापौर उषा चौधरी, जिला प्रचारक सौरभ, नगर प्रचारक अभिषेक, जिला संचालक हरीश सक्सेना, राजीव कौशिक, डॉ. अक्षय, आदर्श चौधरी, मुकेश, सुरेन्द्र जीना, अजय अग्रवाल, अरविंद राव, प्रेम सिंह, गोकुल, रूपेंद्र बग्गा, सुमित, अमित, अमित मित्तल, वीरेंद्र चौहान, एडवोकेट मयंक चौहान, सुसील शर्मा, विनीत चौधरी, वरुण शेरावत, राजा सि(ू, अभिषेक गोयल, पुष्कर बिष्ट, महेश, पीयूष, लवेंदर, संजय, वेद प्रकाश विद्यार्थी, मयंक अग्रवाल, उत्कर्ष वर्मा, विकास शर्मा, आशीष शर्मा, सुरेंद्र कोठारी, योगेंद्र शर्मा, अनिल, सीमा चौहान, मंजू यादव, रितु नागर आदि मौजूद रहे।Rakshabandhan India
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!