January 12, 2026

तिब्बती समाज की बहनों ने DIG/SSP देहरादून की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, DIG/SSP देहरादून ने बहनों को दिया सुरक्षा का वादा

देहरादून।भाई बहन के परस्पर प्रेम को प्रदर्शित करता रक्षा बंधन का त्योहार आज समस्त देश मे मनाया जा रहा है, इस अवसर पर आज दिनाँक 31/08/23 को तिब्बती समाज की महिलाओं द्वारा पुलिस DIG/SSP देहरादून, दलीपसिंहकुँवर सर की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनसे जनपद की सभी महिलाओं के मान-सम्मान के प्रति खाकी सदैव कर्तव्यबद्ध व आम जनता की सुरक्षा को पुलिस सदैव तत्पर का तोहफा मांगा। इस दौरान सहस्त्रधारा के तिब्बती कॉलोनी से आई महिलाओं के समूह द्वारा DIG/ SSP देहरादून सर के हाथ पर रक्षा सूत्र बांध उन्हें जनपद को सुरक्षित, अपराध रहित बनाये जाने का तोहफा माँगा, जिस पर महोदय द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिए दून पुलिस के हर पर मुस्तैद व तत्पर रहने का भरोसा दिलाया

Uttarakhand Police raksha bandhan 2023 UK Police Hai Saath

You may have missed