
काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट)के एस,के हॉस्पिटल में तहसीलदार युसूफ अली द्वारा पहुंचकर फल वितरण किए गए और मरीज का हाल चाल जाना, उनसे जानकारी ली उनका इलाज सही रूप से चल रहा है या नहीं और उनका दर्द भी साझा किया एस के हॉस्पिटल हमेशा अपने नेक कामों के चलते चर्चाओं में रहता है हमेशा गरीबों के इलाज में रियात रखने वाला हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है मरीजो का दर्द साझा करने के लिए डॉक्टर आसिफ, वरिष्ठ समाजसेवी रशीद फारूकी व काशीपुर तहसीलदार युसूफ अली द्वारा फलों का वितरण किया, तहसीलदार ने मरीजों से परेशानियां पूछी, मरीजों द्वारा जो परेशानियां बताई गई तहसीलदार द्वारा उन परेशानियों का त्वरित समाधान भी किया गया,SK Hospital Kashipur

More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया