January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

जसपुर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र मोहन सिंघल ने मांगे वोट

आरिफ खान की रिपोर्ट

जसपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का आशीर्वाद और समर्थन उन्हें मिल रहा है. जिस वजह से इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी से भारी मतों से विजयी होगी. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्रवादी सोच के तहत देश के हित में जो निर्णय लिए गए हैं, उन्हें जनता तक पहुंचा रहे हैं. जगह-जगह घूम कर जनता से वोटों की अपील कर रहे हैं