January 11, 2026

पारिवारिक कारणों से परेशान युवती ने थाने में पहुंचकर हाथ की नस काट ली

गदरपुर- पारिवारिक कारणों से थाने पहुंची किशोरी ने हाथ की नस काट ली। थाना परिसर में अचानक घटी घटना से थाने में मौजूद पुलिसकर्मी सकते में आ गए। थानाध्यक्ष की सूझबूझ से आनन फानन में नाबालिग किशोरी को उपचार के लिए रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया जहां उसकी हालत में सुधार होने पर घर भेज दिया गया है।घटना बुधवार को दोपहर 12 बजे की है। नगर पालिका क्षेत्र के एक वार्ड में रहने वाली नाबालिग किशोरी पारिवारिक कारणों से पीड़ित होकर थाने पहुंची थी। किशोरी ने अपनी व्यथा को कई पुलिस कर्मियों को सुनाया। उन्होंने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया, जिस पर किशोरी कभी इधर तो कभी उधर चक्कर काटती रही। परेशान हालत में अचानक किशोरी ने हाथ की नस काट ली। किशोरी की चीख सुनकर थानाध्यक्ष राजेश पांडेय और एसआई कुसुम रावत मौके पर पहुंचे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया।सूत्रों के मुताबिक किशोरी का नगर में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फरवरी में न्यायालय के आदेश पर एक युवती सहित दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था जिसमें एक आरोपी जेल में है जबकि दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे हैं। परिजनों के दबाव के चलते किशोरी काफी समय से परेशान थी और पूर्व में भी कई बार शिकायत लेकर थाने आई थी। घटना के संबंध में सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। मामले की जांच कर तथ्यों के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

You may have missed