
गदरपुर- पारिवारिक कारणों से थाने पहुंची किशोरी ने हाथ की नस काट ली। थाना परिसर में अचानक घटी घटना से थाने में मौजूद पुलिसकर्मी सकते में आ गए। थानाध्यक्ष की सूझबूझ से आनन फानन में नाबालिग किशोरी को उपचार के लिए रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया जहां उसकी हालत में सुधार होने पर घर भेज दिया गया है।घटना बुधवार को दोपहर 12 बजे की है। नगर पालिका क्षेत्र के एक वार्ड में रहने वाली नाबालिग किशोरी पारिवारिक कारणों से पीड़ित होकर थाने पहुंची थी। किशोरी ने अपनी व्यथा को कई पुलिस कर्मियों को सुनाया। उन्होंने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया, जिस पर किशोरी कभी इधर तो कभी उधर चक्कर काटती रही। परेशान हालत में अचानक किशोरी ने हाथ की नस काट ली। किशोरी की चीख सुनकर थानाध्यक्ष राजेश पांडेय और एसआई कुसुम रावत मौके पर पहुंचे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया।सूत्रों के मुताबिक किशोरी का नगर में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फरवरी में न्यायालय के आदेश पर एक युवती सहित दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था जिसमें एक आरोपी जेल में है जबकि दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे हैं। परिजनों के दबाव के चलते किशोरी काफी समय से परेशान थी और पूर्व में भी कई बार शिकायत लेकर थाने आई थी। घटना के संबंध में सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। मामले की जांच कर तथ्यों के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन