ऋषिकेश- ऋषिकेश पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। यहां पर्यटकों को मंदिर से लेकर नदी के किनारे तक लोगों को आनंद लेने के लिए मिल जाते है। अब यहां पर्यटकों को राफ्टिंग के लिए विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में अब आने वाले दिनों में पर्यटकों को बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति राफ्टिंग जोन में पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है। इतना ही नहीं शुल्क आदि सुविधाएं भी अब डिजिटल होंगी। बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने नगर पालिका सभागार में गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति के साथ बैठक की।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिला साहसिक खेल अधिकारी को राफ्ट रजिस्टर तथा गाइड्स की सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने 15 से 30 नवंबर 2023 तक राफ्ट आनर्स एवं गाइड की ट्रेनिंग का रोस्टर एवं ट्रेनिंग मॉड्यूल बनाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा राफ्टिंग कंपनियों की इंश्योरेंस के लिए बैंक से समन्वय करने के लिए समिति के सदस्यों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने राफ्टिंग स्थलों पर चेंजिंग रूम, शौचालय तथा व्यवस्थित काउंटर बनाने, पर्ची ऑनलाइन काटने के साथ ही सभी तरह का लेनदेन ऑनलाइन माध्य से कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समिति में कार्यरत कार्मिकों का ड्रेस कोड तथा आईडी कार्ड बनवाने, सीसी टीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में हुई दुर्घटना की शीघ्र जांच करवाने, ब्रह्मपुरी में वाटर एंबुलेंस के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। साथ ही ब्रह्मपुरी में राफ्ट उतारने के लिए रैंप बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा