

Uttarakhand Forest Department रामनगर: वन विभाग की टीम ने वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की है. जिसके तहत सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले राज्य के अंदर वन भूमि पर धार्मिक संरचनाओं का अवैध निर्माण कर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए थे. डीएफओ प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि वन क्षेत्र के अन्तर्गत जो अतिक्रमण था जंगल के अंदर अवैध रूप से जो धार्मिक स्थल बनाए गए थे, विभाग द्वारा तोड़ने की कार्रवाई की गई है उनको वन क्षेत्र से हटाया गया है लगभग 68 चिन्हित कर कार्रवाई की गई
वन क्षेत्र में नदी किनारे से लेकर गुर्जर परिवार,आदि लोग जो भी वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण बनाए हुए हैं 500 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर अतिक्रमण हटाया जा चुका है
माननीय न्यायालय की गाइड लाइन है कि सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए तो उसके संबंध में भी नोटिस जारी कर कार्यवाही की जायेगी,सड़क के किनारे बसे लोगों को चिन्हित का नोटिस दिया गया है 2 तारीख को विभाग सुनवाई करेगा

https://youtu.be/X0lqGahY63Q?si=O1z-yIcYW4NlJ4LH

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन