January 11, 2026

वन भूमि पर बने अतिक्रमण पर चला ‘पीला पंजा

Uttarakhand Forest Department रामनगर: वन विभाग की टीम ने वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की है. जिसके तहत सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले राज्य के अंदर वन भूमि पर धार्मिक संरचनाओं का अवैध निर्माण कर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए थे. डीएफओ प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि वन क्षेत्र के अन्तर्गत जो अतिक्रमण था जंगल के अंदर अवैध रूप से जो धार्मिक स्थल बनाए गए थे, विभाग द्वारा तोड़ने की कार्रवाई की गई है उनको वन क्षेत्र से हटाया गया है लगभग 68 चिन्हित कर कार्रवाई की गई
वन क्षेत्र में नदी किनारे से लेकर गुर्जर परिवार,आदि लोग जो भी वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण बनाए हुए हैं 500 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर अतिक्रमण हटाया जा चुका है
माननीय न्यायालय की गाइड लाइन है कि सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए तो उसके संबंध में भी नोटिस जारी कर कार्यवाही की जायेगी,सड़क के किनारे बसे लोगों को चिन्हित का नोटिस दिया गया है 2 तारीख को विभाग सुनवाई करेगा

प्रकाश चंद आर्य, डीएफओ,तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर
प्रकाश चंद आर्य, डीएफओ,तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर क्या बोले जरा आप भी सुनिए वीडियो पूरा देखें

https://youtu.be/X0lqGahY63Q?si=O1z-yIcYW4NlJ4LH

You may have missed