February 21, 2025

Breaking news,रुद्रप्रयाग में देर रात्रि को हुआ हादसा

Rudraprayag,Uttarakhand

जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय के नजदीक जवाडी वाईपास के पास हुई कार दुर्घटना ग्रस्त.

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने दीं जानकारी.

बीते रात समय 9:40 बजे पर जवाडी बाईपास के नजदीक एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की मिली जानकारी.

सूचना मिलते ही NDRF, SDRF, पुलिस, फायर सर्विस की टीमे घटना स्थल पर पहुँची और रेस्क्यू कार्य किया गया.

कार में दो लोग सवार थे, जिनमे चालक प्रमोद सिंह का काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं लग पाया.रेस्क्यू टीम द्वारा सुबह फिर से लापता व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है.

जबकि दूसरा व्यक्ति रविंद्र राणा घायल अवस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया.

दोनों लोग सुमड़ी तिलवाड़ा के रहने वाले बताये जा रहे है.