January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

लखनऊ से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें ब्रहस्पतिवार से होंगी कैंसिल, पांच ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर रूट की 14 ट्रेनों को गुरुवार से अलग-अलग तारीखों पर पांच सितम्बर तक कैंसिल किया जाएगा। वहीं पांच ट्रेनों को बदले रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है।ट्रेनों के संचालन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर रूट की 14 ट्रेनों को गुरुवार से अलग-अलग तारीखों पर पांच सितम्बर तक कैंसिल किया जाएगा। वहीं पांच ट्रेनों को बदले रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलयात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के आवागमन को बेहतर बनाने के लिए गोरखपुर से कुसुम्ही रेलवे स्टेशन के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि 15078 गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस 4 सितंबर को, 15078 कामाख्या गोमतीनगर 5 सितंबर को, 14684 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस 31 अगस्त, एक, तीन व पांच सितंबर को, 14673 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस दो, चार व छह सितंबर को, 14650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस दो व चार सितंबर को, 14649 जयनगर से अमृतसर 3 व 5 सितंबर को कैंसिल रहेगी। इसी तरह 15651 गुवाहाटी से जम्मूतवी चार सितंबर को, 15652 जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस 6 सितंबर को, 15080 गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्स्प्रेस 31 अगस्त से पांच सितंबर तक, 15079 पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त से पांच सितंबर तक, 14010 आनन्दविहार बापूधाम एक्सप्रेस तीन व पांच सितंबर को, 14009 बापूधाम मोतिहारी आनन्दविहार एक सितंबर को, 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल एक सितंबर को तथा 09452 भागलपुर गांधीधाम एक्सप्रेस चार सितंबर को निरस्त रहेगी।