January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को सक्रिय हुई पुलिस

आरिफ खान की रिपोर्ट
थाना आईटीआई परिसर में बैठक लेते थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी

काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)विधान चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर किसी प्रकार की कोई अराजकता न फैले इसके लिए थाना आईटीआई परिसर में थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक ले कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। हिदायत दी कि कोई उम्मीदवार किसी तरह का भय व प्रलोभन दिखाता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।कानून व चुनाव आचार संहिता का पालन कराने की अपील की।हिदायत दी कि नियमों का उलंघन करने वालों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा।कोविड-19 के नियमों का लोग शत-प्रतिशत पालन करें। आचार संहिता प्रभावी तरीके से लागू है। शांति व कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।बैठक मे क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।