काशीपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर बीर सिंह के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सूर्या चौकी बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/मादक पदार्थ एवं अवैध धनराशि की तलाश के क्रम में थाना कुंडा पुलिस द्वारा डालचंद पुत्र भारत सिंह , निवासी ग्राम- यहियापुर ,थाना नॉगांवां सादात, जनपद-अमरोहा (उ.प्र.)को वाहन UP2AF 7789 बोलेरो से ले जाते हुए 2000, 500, 200 के नोटों में कुल रकम 2,37000(दो लाख सैंतीस हज़ार) रुपए बरामद किए । इस बरामदा धनराशि को ले जाने के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। मौके पर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी , चौकी प्रभारी सुर्या श्री पूरण सिंह तोमर , SST मजिस्ट्रेट मोहम्मद शेख अफ़गान , मजिस्ट्रेट राजीव कुमार एवं 1/2 सेक्शन सी आई एस द्वारा यह बरामदगी की गई, नियमानुसार उपरोक्त धनराशि को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम
१-थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी,
२-पूरण सिंह तोमर(प्रभारी चौकी सुर्या),
३-मजिस्ट्रेट मोहम्मद शेख अफगान,
४-मजिस्ट्रेट राजीव कुमार,
५-1/2 सेक्शन सी आई एस एफ -HC जवाहर दास , का.कमलेश कुमार , का.राहुल गोस्वामी , का.उमेश कुमार ,का.नीरज नेगी (चौकी सुर्या),का.नरेंद्र सिंह(PAC)
बरामदगी- दो लाख सेंतीस हज़ार रुपये नगद ।
आरिफ खान की रिपोर्ट
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर