January 11, 2026

होम्यो क्लीनिक में महिला की मौत के बाद हंगामा, पुलिस पहुंची

मुरादाबाद।कटघर थाना क्षेत्र के लाजपतनगर में मंगलवार रात एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा निवासी मोनी(23) की शादी 14 दिसंबर 2022 को कटघर थाना क्षेत्र के डबल फाटक दस सराय निवासी शुभम से हुई थी। शुभम इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। भाई बृजेश ने बताया कि मोदी की कुछ देन से तबीयत खराब चल रही थी। उसकी प्लेटलेट्स काफी डाउन हो गई थी। उसे एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वहां से डिसचार्ज कराके 27 अगस्त को लाजपतनगर रामलीला ग्राउंड के पास स्थित होम्यो क्लीनिक में भर्ती करा दिया। परिजनों का दावा है कि डॉक्टर ने हर हाल में ठीक करने का भरोसा दिया था। भाई ने बताया कि मंगलवार को मोनी की हालत ज्यादा खराब हो गई। डॉक्टर को इसकी जानकारी दी तो उसने कहा कि सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद वह घूमने चला गया। मंगलवार देर रात उपचार के दौरान मोनी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों और रिश्तेदारो ने क्लीनिक पर पहुंच कर हंगामा कर दिया। सूचना पर कटघर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह समझाबुझा कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। देर रात 12 बजे तक वहां परिजनों और पुलिस की मौजूदगी बनी रही। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी रही। इस संबंध में कटघर एसएचओ राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों को शांत करा दिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed