January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

SSP Dehradun दिलीप सिंह कुमार की कलाई पर बाँधी राखी

देहरादून।DIG /SSP देहरादून को मिला बहनों का प्यार, कलाई पर #राखी बाँध की उनकी लंबी उम्र की कामना
रक्षा बन्धन पर्व के दृष्टिगत विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी तथा रमानी ए सोशल सोसायटी से आयी बहनों द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में DIG/SSP देहरादून दलीप सिंह कुँवर की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की। इस दौरान उपस्थित बहनों द्वारा DIG/SSP देहरादून द्वारा आमजन के सेवार्थ किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया।

दोनों संस्थाओं से आई बहनों द्वारा पुलिस कार्यालय में नियुक्त अन्य अधिकारियो/कर्मचारियों को भी राखी बाधंकर उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा लंबी उम्र की कामना की तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाये दी।

UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath #RakshaBandhan