(DM Udham Singh Nagar)रुद्रपुर।गन्ना पेराई सत्र की तैयारियों हेतु जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पैराई सत्र समय से शुरू कराने के निर्देश सभी चीनी मिल प्रबन्धकों को दिये। उन्होंने पेराई सत्र समय से शुरू कराने हेतु मेंटीनेन्स सहित सभी आवश्यक तैयारियां 31 अक्टूबर से पहले हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्मिकों के लिए सभी सुरक्षत्मक उपाय करने तथा बिजली के तारों को किसी भी हाल में खुला न छोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि चीनी मिलों की मांग के अनुरूप गन्ना क्षेत्र विस्तारीकरण हेतु उत्तर प्रदेश शासन में पत्राचार किया जाये।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चीनी मिल समय से शुरू हों, मिल्स बहुत अच्छे ढंग से संचालित हों तथा पर्ची वितरण व्यवस्था उचित हो और किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। डीएम ने यह भी निर्देश दिये कि पैराई सत्र के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में संचालित होने वाले कोल्हूओं पर किसानों को गन्ने का (एफआरपी) उचित एवं लाभकारी मूल्य दिलाने के निर्देश सहायक गन्ना आयुक्त को दिये। उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाले कोल्हूओं पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को दिये।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार