November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

खाकी बनी फरिश्ता एक बार फिर उत्तराखंड की पुलिस चर्चा में

चमोली।बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग, फरिश्ता बनकर आयी खाकी ।उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर फरिश्ता बनकर नौनिहालों की जिंदगी बचाई है जिनकी चारों तरफ प्रशासना हो रही है और उत्तराखंड के पुलिस के जवानों ने एक बार खाकी का कद और शान दोनों बढ़ा दी हैं

पूर्व विधायक इमरान मसूद को बहुजन समाज पार्टी से निकला क्या कुछ कहा इमरान मसूद ने जरा सुनिए,मेरी इतनी औकात नहीं है कि मैं 5 करोड़ रुपये सहारनपुर से जमा करके पार्टी को दे सकूं,बोले इमरान मसूद

चमोली पुलिस के ऐसे अधिकारियों के लिए दिल में और भी सम्मान पैदा होता है, जब लोगों की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहते हैं।

आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उनके बारे में जानकर आपको गर्व ही नही होगा बल्कि आपको भी एक वर्दी वाले से प्रेरणा मिलेगी। यें हैं पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी जब मुख्यालय से मीटिंग समाप्त होने के बाद कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे


तो रास्ते में हल्दापानी के पास क्राइस्ट एकेडमी की बस जो बच्चों को लेकर जा रही थी जिसमे अचानक आग लग गयी और कुछ ही सेकंडो में गाडी में धुंआ ही धुंआ हो गया जिसके बाद बच्चे चीखने-पुकारने लगे।



जिसपर तत्काल पुलिस उपाधीक्षक द्वारा अपना वाहन रुकवाकर स्कूल बस में सवार सभी 30 बच्चों का रेस्क्यू कर वाहन से सकुशल बाहर निकाला। सकुशल बाहर आकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।