November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

धूमधाम से खेल दिवस मनाया

देहादून।उत्तराखंड में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कई बड़े कदम उठा रही है। इसी के तहत प्रदेश में नई खेल नीति भी बनाई गई है। राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 98 पदक विजेता खिलाड़ियों को राजधानी देहरादून में सम्मानित किया। इस इस मौके पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रही। साथ ही सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार की राशि भी प्रदान की गई। सीएम धामी ने मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया है यह योजना 14 से 23 साल तक की आयु के खिलाड़ियों के लिए शुरू की गई है। आठ से 14 साल तक के खिलाड़ियों को पहले से ही सरकार इस योजना का लाभ देती आ रही है। सीएम धामी ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश के छह विभागों में नौकरी का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा हम पदक विजेता खिलाड़ियों को अलग-अलग तरीके से सम्मानित भी कर रहे हैं।