(Kushti Dangal Kashipur)काशीपुर : लोगों को नशे के अगोश से बचने के लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी के द्वारा एक अनोखी पहल का शुभारंभ किया गया जहां काशीपुर की धरती पर कुश्ती का आयोजन हुआ है जहां दूर-दूर से लोग अपनी ताकत आजमाइश के लिए आ रहे हैं पहलवानों द्वारा एक दूसरे को अपने खेल के दाव से अपने विरोधी को चित पट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, दंगल प्रतियोगिता को करने का सिर्फ उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के आगोश से बचने के लिए है क्योंकि जनपद उधम सिंह नगर की युवा पीढ़ी नशे की शिकार हो रही है जिसको बचाने के लिए शहर के समाज सुधारक समाजसेवी जनप्रतिनिधि नेताओं द्वारा दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया ताकि इस खेल से लोग कुछ प्रेरणा लें और अपने जीवन में कुछ लक्ष्य निर्धारित करे ताकि युवा नशे से दूर रहे। क्या है पूरा मामला देखिए हमारी एक स्पेशल रिपोर्ट
जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में बढ़ते नशे के ग्राफ को देखते हुए चिंतित समाज विजन प्रतिनिधि और पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जहां नशा छोड़ो खेल से नाता जोड़ो के उद्देश्य से एक कदम आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के काशीपुर में बीती शाम उक्त दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया है, जहां पहुंचे एक से एक नामचीन पहलवानो की शानदार कुश्ती देखने को मिली। जहां उत्तराखंड पुलिस के जवान कुश्ती कोच वीरेंद्र यादव ने अपनी देख रेख में सभी दंगल प्रतियोगिताओं को अच्छे से आयोजित कराया दंगल का शुभारंभ जनप्रतिनिधि और समाजसेविय के साथ सयुक्त रूप से फीता काट कर किया राष्ट्रीय एकता दंगल को आयोजित करने वाले नसीम पहलवान का कहना है, काशीपुर में बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी नशे की जरद में जा रही है जो एक चिंता का विषय है,इस युवा पीढ़ी को खेल की और अकार्षित करने के लिए मेरे द्वारा एक छोटा सा कदम उठाया गया है और लगातार मैं इस पर काम करता रहूंगा ताकि समाज नशे से दूर रहे युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और और जब युवा खेल में मजबूत होने के लिए मेहनत करेगा तो वह मेहनत उसके परिवार उसके देश उसके शहर पर भी रंग लायेगी
मंच देशी कुश्ती का था , मंच माटी का था, मंच देश के खेल का था ,मंच ताकत आजमाइश का था, मंच नशे को समाज से दूर करने का था, मंच एकता का था मंच मोहब्बत का था इसलिए इस मंच पर कोई भी राजनीति रंग नहीं चढ़ पाया समाज सेवी हो या जनप्रतिनिधि हो अलग-अलग पार्टियां के कार्यकर्ता पदाधिकारी क्यों ना हो डॉक्टर हो खिलाड़ी हो सब एक ही मंच पर एक सुर में बोलते हुए दिखाई दिए कि खेल से नाता जोड़ो नशे से रिश्ता तोड़ो इसी पर समाजसेवी मौहम्मद आसिम ने कहा की यह देश का खेल है यह मोहब्बत का खेल है इसलिए यहां सब एक साथ एक मंच पर दिखाई दे रहे हैं, और मुझे उम्मीद है कि देश में भाईचारा ऐसे ही बना रहेगा जैसे आज इस दंगल प्रतियोगिता में दिखाई दे रहा है, मोहम्मद आसिम ने आगे कहा कि बस इस प्रतियोगिता के माध्यम से समाज को एक मैसेज देना है कि लोग नशे से दूर रहें और मैं जनता से अपील भी करूंगा युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और अपने आसपास नशा बेचने वालों की तत्काल पुलिस से शिकायत करें वही आगे बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता काशीपुर में बार-बार होनी चाहिए ताकि लोग इन खेलों से प्रेरणा लें और खेल को अपना जीवन लक्ष्य बनाएं।
तो वहीं स्थानीय लोगों ने भी कुश्ती दंगल की सराहना करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं को नशे से रोका जा सकता है और आने वाली पीढ़ी में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए ऐसे खेलो के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए
समाज में बढ़ते नशे के मकड़जाल से निजात दिलाने के लिए अब जिम्मेदार अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि व डॉक्टर के साथ समाजसेवी और पहलवानों ने कमान संभाली है खेल प्रतियोगिताओं आयोजन कर लोगों के मन में जिंदगी जीने की नई जोत जला रहे हैं अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन सब के द्वारा संयुक्त रूप से जो खेल अभियान चलाया जा रहा है वह कितना धरातल पर करगर सिद्ध होता है, साहिल खान उर्फ शालू पहलवान ने दंगल में कोहराम मचा दिया उनकी कुश्ती दंगल की सबसे चर्चित कुश्ती रही जनता की तालिया से मैदान गूंज उठा,आलम सलमानी भी मौजूद थे उत्तराखंड की सच्चाई के लिए काशीपुर से आरिफ खान की रिपोर्ट
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!