January 11, 2026

मजिस्ट्रेट ने मरने से पहले पीड़िता से पूछा दुष्कर्म किसने किया,पीड़िता ने कागज पर लिखा- अजय सर

दिल्ली-गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में रविवार की दोपहर दुष्कर्म का शिकार बनी झारखंड की 19 वर्षीय सुरक्षाकर्मी ने दिल्ली के सफरदजंग अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार सुबह चार बजे दम तोड़ दिया।गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में हैवानियत का शिकार हुई सुरक्षाकर्मी की दिल्ली के सफरदजंग अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल पहुंचे मजिस्ट्रेट के सामने वह बोल नहीं सकी। मजिस्ट्रेट ने पूछा, तुम्हारे साथ दुष्कर्म किसने किया?। उसने इशारे से कागज और पेन मांगा। हालत बेहद गंभीर होने पर भी उसने हिम्मत जुटाकर कागज पर लिखा, अजय सर।

You may have missed