January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

पुलिस की चौकसी, नाकामयाब प्रत्यार्शीयो के मंसूबे

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर। विधानसभा चुनाव को धन बल और शराब के बल पर चुनाव लड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिली है चुनाव को प्रभावित करने वाले वोटरों को लुभाने वाले प्रत्याशियों के मंसूबे को नाकामयाब करने के लिए पुलिस विभाग भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों रुपए भी बरामद किए है।

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही पुलिस की बॉर्डर पर चौकसी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। आने जाने वाले वाहनों की पुलिस चेकिंग करती हुई दिखाई दे रही है और इस चेकिंग के दौरान आईटीआई थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी भी हाथ लगी है। चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से लाए जा रहे हैं लाखों की रकम पुलिस ने बरामद की है। जहां प्रत्याशियों द्वारा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिशें की जा रही है। तो वहीं पुलिस भी चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए चेकिंग अभियान चला रही है जिसमें आईटीआई थाना पुलिस को लाखो से ज्यादा की धनराशि बरामद की है। उत्तर प्रदेश से आ रहे दो वाहनों को चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोका गया जिसमें एक वाहन में ₹2 लाख 60 हज़र तो दूसरे वाहन में 3 लाख 50 हज़र की धन राशि बरामद की तो वहीं वाहन चालक से धन राशियों के बारे में पूछा गया तो वाहन चालक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसकी वजह से पुलिस ने छः लाख दस हजार की धन राशियों को जप्त कर लिया और अग्रिम कार्रवाई उन वाहन चालकों के खिलाफ की है.बरहाल पुलिस के सामने चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्वक कराने के साथ ही करोना के संक्रमण से खुद को और जनता को बचाने की चुनौती भी होगी,अपराधियों की आवाजाही और शराब और असलहो की तस्करी पर रोकथाम के लिए सीमाओं पर मुस्तैदी से कार्य करना होगा ताकि अपराधी चुनावो मे कोई असर न डाल सकें चुनाव में बांधा ना पहुंचा सकें पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगा

पुलिस टीम
1 श्री विद्यादत जोशी थानाध्यक्ष थाना आईटीआई
2 उप निरीक्षक हरविंदर कुमार चौकी प्रभारी पैगा
3 कांस्टेबल 257 किशन सिंह
4 कांस्टेबल 1022 महेंद्र सिंह
एसएसटी टीम
1 श्री दिनेश कुमार मजिस्ट्रेट/प्रभारी एसएसटी
2 हेड कांस्टेबल इंद्र सिंह
3 कॉन्स्टेबल तारा सिंह