January 11, 2026

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में की बैठक

देेहरादुुन-ग्लोबल इनवेस्टर समिट के आयोजन हेतु मा० मुख्यमंत्री कार्यालय हेतु गठित समन्वय समिति की बैठक ली। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में निवेश प्रोत्साहन तथा रोजगार सृजन के उद्देश्य से ‘उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023’ माह दिसम्बर 2023 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए समस्त सम्बंधित विभागों को प्रभावी समन्वय के साथ मिशन मोड पर कार्य करना होगा। बैठक में सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम, श्री शैलेष बगोली, श्री विनय शंकर पाण्डेय, विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए पी अंशुमान, श्रीमती सौजन्या, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक श्री आशिष त्रिपाठी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed