दिल्ली-मृतका की शिनाख्त नाजिया (25) के रूप में हुई। वारदात के समय महिला के सात और दो साल के बच्चे उसके पास ही सोए हुए थे। दोपहर 12 बजे बेटा सोकर उठा तो उसने मां का गला काटा पाया। फौरन दादा को फोन कर मां की हत्या कर खबर दी। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।सदर बाजार इलाके में रविवार सुबह एक घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी गई। मृतका की शिनाख्त नाजिया (25) के रूप में हुई। वारदात के समय महिला के सात और दो साल के बच्चे उसके पास ही सोए हुए थे। दोपहर 12 बजे बेटा सोकर उठा तो उसने मां का गला काटा पाया। फौरन दादा को फोन कर मां की हत्या कर खबर दी। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को भी जांच के लिए बुला लिया गया। आरोपी की घर में फ्रेंडली एंट्री हुई। पुलिस आशंका जता रही है कि हत्या में किसी करीबी का हाथ हो सकता है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी