लखनऊ- मदुरै रेल हादसे के शिकार रविवार दोपहर बाद लखनऊ पहुंच गए। उन्हें सुरक्षित पाकर परिजन खुद को नहीं रोक सके और भावुक हो गए। वहीं, मृतकों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के शिकार रविवार को विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और अपने परिजनों को देखकर भावुक हो गए और उनसे लिपटकर रोने लगे। उनके परिजनों ने भी राहत की सांस ली। वहीं, मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। जहां से वह उन्हें लेकर अपने पैतृक आवास के लिए रवाना हो गए। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है।हादसे के शिकार लोगों का दुख बांटने के लिए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और परिजनों को राज्य सरकार की ओर से दिए गए मुआवजे का लिफाफा सौंपा। हादसे में जान गंवाने वालों में लखनऊ के चौक इलाके के मनोज अग्रवाल की मां मनोरमा अग्रवाल (81) व बेटी हिमानी बंसल (22) भी शामिल हैं। मनोरमा दक्षिण भारत तीर्थाटन के लिए जाना चाहती थीं, इसलिए मनोज ने मां के साथ बेटी को भी भेज दिया था। मां और बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी