काशीपुर।विधानसभा सीट के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। वही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
आपको बताते चलें कि कल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन है। जिसके चलते आज आज काशीपुर विधानसभा सीट के लिए भाजपा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में रिटर्निग आफिसर अभय प्रताप सिंह के समक्ष अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। आज सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा भाजपा नेताओं के साथ उप जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और रिटर्निग आफिसर / उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के समक्ष अपने नामांकन प्रपत्र जमा कराये। इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा, आशीष गुप्ता, के के अग्रवाल एडवोकेट, खिलेंद्र चौधरी आदि पहुचे थे। हालांकि नामांकन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में कोरोना गाइडलाइन्स के तहत दो ही लोग प्रवेश कर पाये। इसके बाद दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह अपने कुछ समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने विधिवत अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह उपजिलाधिकारी कार्यालय में मनोज जोशी एडवोकेट, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल सहित उपजिला निर्वाचन कार्यालय के भीतर पहुंचे और नामांकन कराया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी गगन कांबोज ने भी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। मीडिया से बात करते हुए विधायक पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी का विधायक काशीपुर की जनता ने जिताकर विधानसभा में भेजा है एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का विधायक काशीपुर की महान जनता जिताकर विधानसभा में भेजेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है और सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मिलकर भारतीय जनता पार्टी का विधायक काशीपुर से बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा कोविड-19 लाइन के तहत जो भी नियम प्रचार के लिए बनाए गए हैं उनका पूरी तरह से पालन किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद के पुत्र नरेंद्र चंद्र सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद मीडिया से बात करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नामांकन दाखिल करने के बाद अपना काम और अच्छे तरीके से करना शुरू कर देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का अपार प्रेम और स्नेह है तथा आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में बहुत से ऐसे मुद्दे हैं जिन को गिनाया नहीं जा सकता अगर वह इन्हें दिन आने लग जाए तो पूरा चुनाव मुद्दे गिनाने में निकल जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह में नामांकन के दौरान कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे जोशो खरोश से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर के जिले की समस्या पूरा करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि पलायन का मुद्दा वह विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा में जाकर प्रमुखता से रखेंगे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गगन काम्बोज ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि ना राजा का बेटा राजा होगा ना विधायक का बेटा विधायक होगा काशीपुर की जनता ने मन बना लिया है कि काशीपुर की और लाल ही काशीपुर का विधायक होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि लड़ाई महलों से और कोठी वालों से हैं। उन्होंने कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान काशीपुर की स्वास्थ्य सेवाओं पर उंगली उठाते हुए कहा कि जिस वक्त कोरोना की पहली और दूसरी लहर के चरम के दौरान काशीपुर के लोग बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते अपनी जान गवा रहे थे उस वक्त यह विधायक पुत्र और राजा पुत्र अपने महल और कोठियों में से बाहर नहीं निकले। अब यह जनता के बीच में जा रहे हैं। इसलिए जनता ने इन्हें नकारने का मन बना लिया है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी