January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर कंटेनर चालक की हुई मौत, अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हुआ हादसा, मामला दर्ज किया

रुड़की- रुड़की बाईपास पर खटका गांव के पास आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से कंटेनर टकरा गया। हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर-ट्राली ने अचानक ही वाहन के ब्रेक लगा दिए। हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक, ऋषभ त्यागी निवासी 19, मानसी विहार संजय नगर सेक्टर-23 जिला गाजियाबाद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उनका चालक रिंकू निवासी जलालपुर मजरा, सूरजपुर मखैना, थाना डिबाई जिला बुलंदशहर 16 अगस्त की रात एलजी कंपनी के गोदाम दादरी जिला गौतमबुद्धनगर से कंटेनर में माल लेकर ऋषिकेश आ रहा था। 16 अगस्त सुबह रुड़की बाइपास पर खटका गांव के पास अचानक ही उनके आगे जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने वाहन पर ब्रेक लगा दिए, जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर ट्राली से टकरा गया। हादसा इनता वीभत्स था कि कंटेनर चालक रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में कंटनेर भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।