January 12, 2026

नरेला में एक युवक ने छात्रा समेत तीन लोगों पर किया हमला,हिरासत में लिया

दिल्ली के नरेला इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। यहां एक सिरफिरे ने एक स्कूली छात्र समेत दो लोगों पर चाकू से तोबड़तोड़ कई वार कर सभी को घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को पकड़कर पहले जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
फिलहाल पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि आखिर इस सिरफिरे ने इन तीनों पर हमला क्यों किया। बस इतना ही बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है।

You may have missed