December 22, 2025

रामपुर बॉर्डर के पास प्लाइवुड कंपनी में लगी आग, काफी समय के बाद काबू पाया गया

रुद्रपुर-एफएसओ पलड़िया ने बताया कि कंपनी के रॉ मैटेरियल गोदाम में आग लगी है। बिलासपुर फायर स्टेशन की टीम आग लगने के कारण की जांच कर रही है।शहर से सटे रामपुर बॉर्डर में मौजूद एक प्लाइवु डकंपनी में आग लग गई। सूचना पर बिलासपुर फायर स्टेशन के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वहीं मदद के लिए रुद्रपुर फायर स्टेशन से भी दमकल का एक वाहन बुलाया गया। एफएसओ दया किशन पलड़िया ने बताया कि कंपनी के रॉ मैटेरियल गोदाम में आग लगी है। बिलासपुर फायर स्टेशन की टीम आग लगने के कारण की जांच कर रही है।