दिल्ली-एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थान उपलब्ध है। एयरलाइंस ने 160 उड़ानें रद्द करने की योजना है।जी-20 सम्मेलन के लिए एयरपोर्ट पर भी खास तैयारियां चल रही हैं, क्योंकि विदेशी मेहमानों की आवाजाही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से होगी। ऐसे में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। यहां मेहमानों के स्वागत के लिए रिहर्सल भी की जा रही है।
विश्व के कई महत्वपूर्ण देशों के खुफिया विभाग भी जायजा ले रहे हैं। ऐसे में इस एयरपोर्ट से संचालित होने वाले यात्री विमान भी प्रभावित होने की संभावना है। इनमें ज्यादातर घरेलू विमान पर ही असर पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही पर ज्यादा असर नहीं होगा।
8 से 10 सितंबर तक करीब 80 प्रस्थान व 80 आगमन करने वाली घरेलू उड़ानें रद्द रहेंगी। एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी डायल का कहना है कि घरेलू विमान संचालन करने वाली कंपनियों ने 160 विमानों को निरस्त करने का नोटिस दिया है।
ऐसे में दिनभर में उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या में महज 6 प्रतिशत विमान प्रभावित रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बड़े अधिकारी और तमाम विदेशी मेहमान एयरपोर्ट पर 7 सितंबर को पहुंचेंगे। इनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर रिहर्सल की जा रही है।
More Stories
बिछने लगी राजनीति की बिसात
National Congress organised at Palace Ground in Bengaluru
PM Modi Birthday: क्या आप जानते हैं पीएम मोदी से जुड़ी ये 10 दिलचस्प बातें?आज जन्मदिन